मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। फिल्म 'पान सिंह तोमर' के राइटर संजय चौहान का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लीवर संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। संजय चौहान को तबीयत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
खबरों के अनुसार संजय चौहान लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे जिसकी वजह से तकरीबन 10 दिन पहले उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग स्टार्ट हुई। ब्लीडिंग ज्यादा होने की वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई। ऐसे में उन्हें एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
संजय चौहान के निधन की जानकारी उनके दोस्त और फिल्म निर्माता अविनाश दास ने दी। उन्होंने बताया कि लीवर सिरोसिस” से पीड़ित पटकथा लेखक का बृहस्पतिवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 'लीवर सिरोसिस' के कारण वेंटीलेटर पर थे।
संजय चौहान ने दिल्ली में बतौर पत्रकार अपने करियर की शुरूआत की थी। बाद में वह मुंबई चले गए और वहां उन्होंने 1990 के दशक में टीवी सीरीज भंवर लिखी। उन्हें 2011 में 'आई एम कलाम' फिल्म के लिए बेस्ट स्टोरी के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। Edited By : Ankit Piplodiya