ssss
एक कमेंट में लिखा था बोटोक्स लिप्स। इस पर पलक ने चुप रहना सही नहीं समझा। इस कमेंट पर पलक ने रिप्लाई किया कि मैं अभी सिर्फ 17 वर्ष की हूं और उनमें से नहीं हूं जो अपने आप को बदलने की कोशिश करती हूं कि लोग आपको पसंद करें या ना करें। इसलिए मैम आपके आरोप गलत हैं। इस तरह के आरोप लगाना ट्रेंड बन गया है। मैं इसके लिए नहीं बनी हूं मैम। आपको हताश करने के लिए माफी। गुड नाइट बेस्ट विशेज़।
पलक के इस शानदार जवाब पर उनके फैन बहुत खुश हैं। पलक के इस जवाब से समझ आता है कि वे अपनी मां की तरह की बोल्ड हैं इंडस्ट्री में होने वाले उतार-चढ़ाव से काफी वाकिफ हैं। वे इंडस्ट्री का सामना करने के लिए भी तैयार हैं। खबर है कि पलक तिवारी और 'तारे जमीन पर' फेम दर्शील सफारी एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।