सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की बातें इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं। यह कपल मुंबई में 7 और 8 मई को शादी करने वाले हैं। इसके बाद वे दिल्ली में रिसेप्शन देंगे, जो कि आनंद आहूजा का होमटाउन है। सोनम और आनंद की शादी इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड शादियों में से एक होगी।
दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। भले ही दोनों ने कभी इस बात को स्वीकारा ना हो, लेकिन इस बात को मानने के लिए किसी सबूत की भी ज़रूरत नहीं है। परिवार के किसी भी कार्यक्रम में या वेकेशन में दोनों हमेशा ही साथ देखे गए हैं। हालांकि आनंद बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखते लेकिन सभी को इस कपल की शादी का बेहद इंतज़ार है।
यह भी पता चला है कि शादी के पहले ग्रांड संगीत का भी आयोजन होगा। इसके लिए फराह खान कोरियोग्राफी कर रही हैं। इसमें करण जौहर, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान जैसी सेलिब्रिटीज़ भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे। मई में ज़्यादा समय बचा नहीं है और फैंस के साथ बॉलीवुड भी इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है।