Panchayat 3 ने दो हफ्ते में बना डाला रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन ओरिजिनल सीरीज

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 20 जून 2024 (14:40 IST)
Web Series Panchayat 3: वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 3' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 28 मई को ग्लोबली प्रीमियर हुई यह सीरीज महज 14 दिनों के भीतर ही प्राइम वीडियो पर टॉप तीन सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इंडियन ऑरिजिनल में से एक बन गया है। 
 
2018 में प्राइम वीडियो पर लॉन्च होने के बाद से ही पंचायत फैंस के बीच पसंदीदा रही है। इतना ही नहीं सीज़न 2 ने 2023 में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहली बार बेस्ट वेब सीरीज़ (ओटीटी) का अवॉर्ड जीता। पंचायत सीजन 3 स्ट्रीमिंग सर्विस पर अपनी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ भारत और दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीत रहा है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

सीरीज की तीनों सीज़न में IMDb रेटिंग 9.0 है और इसे अपनी सीधी-सादी कहानी, मज़ेदार और दिल को छू लेने वाले पलों और बेहतरीन एक्टिंग के लिए दुनियाभर के क्रिटिक्स और दर्शकों से सराहना पा रही है।
 
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा है, पंचायत सीजन 3 ने स्ट्रीमिंग को दुनिया में एक नया बेंचमार्क सेट किया है। दुनिया भर के व्यूवर्स को यह सीरीज बहुत पसंद आ रही है क्योंकि इसमें गांव की असलियत और सामुदायिक जीवन के अहम विषय को बेहद अनोखे तरीके से दिखाया गया है। इस सीजन ने सबको अपनी तरफ खींचा है और लोग इसको एक साथ देखना पसंद कर रहे हैं। 
 
TVF के प्रेसिडेंट विजय कोशी ने कहा, प्राइम वीडियो के साथ मिलकर पंचायत की सफलता की कहानी लिखना एक अनोखा अनुभव था। पंचायत हमारे दिलों में एक खास जगह रखनी है, क्योंकि यह गांव की असलियत और हंसी का माहौल बनाती है। यह सीरीज TVF और प्राइम वीडियो की एक साझेदारी को दर्शाती है, जिसमें कहानी ऐसी हैं जो रिश्तों की खूबसूरती की वजह से दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी