अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'पानीपत' ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही काफी सुर्खियों में बनी हुई है। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर कई लोग विरोध भी जता हैं। वहीं अब फिल्म एक नए विवाद में घिरती नजर आ रही है। जिसके चलते फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
खबरों के अनुसार, भोपाल में रहने वाले पेशवा बाजीराव की आठवीं पीढ़ी के वंशज नवाबजादा शादाब अली बहादुर ने फिल्म के निर्माता सुनीता गोवारिकर व रोहित शेलताकर और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को एक निश्चित डायलॉग पर नोटिस दिया है।
फिल्म के जारी हुए ट्रेलर में पार्वती बाई के रूप में अभिनेत्री कृति सेनन यह डायलॉग बोलती दिखाई देती हैं। इसमें वह कहती हैं, 'मैंने सुना है पेशवा जब अकेले मुहिम पर जाते हैं, तो एक मस्तानी के साथ लौटते हैं।' उनके वंशज को लगता है कि इस डायलॉग से मस्तानी और पेशवा बाजी राव का अपमान किया गया है।