बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' का पहला दिन?

WD Entertainment Desk

शनिवार, 12 अगस्त 2023 (14:25 IST)
OMG 2 Box Office Collection: तमाम विवादों के बावजूद अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। सेंसर बोर्ड से 'ओएमजी 2' को 'ए सर्टिफिकेट' मिला है, जिसका असर फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिखा।
 
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर 'ओएमजी 2' की बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'गदर 2' से टक्कर हुई है। जहां सनी देओल की 'गदर 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया, वही अक्षय की 'ओएमजी 2' की शुरुआत थोड़ी धीमी हुई है। 
 
'ओएमजी 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि वीकेंड पर फिल्म का पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का काफी फायदा मिलने वाला है। फिल्म की ऑक्यूपेंसी में लगातार बढ़ोतरी होती दिख रही है। 
 
फिल्म 'ओएमजी 2' को सेंसर बोर्ड को ए सर्टिफिकेट दिया है, यानी की ये फिल्म सिर्फ व्यस्कों के लिए है। लिहाजा, फिल्म की ऑडियंस यूं भी कम हो गई है। वहीं, बी और सी टायर शहरों में 'गदर 2' का तूफान देखने को मिल रहा है। इसका सीधा असर 'ओएमजी 2' के कलेक्शन पर पड़ रहा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी