भाऊ ने फिर सवाल दागा- 'तू इस लाइन में कैसे आया?' 'किस्मत थी भाऊ। मॉडलिंग से करियर शुरू किया। फिर एक पिक्चर का ऑडिशन दिया। टॉप मॉडल्स आए थे ऑडिशन देना, लेकिन मैं सिलेक्ट हुआ। पूरे भारत में मेरे होर्डिंग्स लगे थे। मैगजीन में फोटो छपे। लेकिन मुझे 4 हजार रुपये मिले।'