दीपिका पादुकोण ने स्टूडेट्स संग की परीक्षा पे चर्चा, बताया आज भी है गणित में कमजोर, पीएम मोदी का किया धन्यवाद
दीपिका पादुकोण ने कहा, मैं बचपन में बहुत शरारती थी। आज भी मेरे पेरेंट्स कहते हैं कि आप दीपिका को कभी भी जमीन पर नहीं पाएंगे। मैं हमेशा सोफे, टेबल और कुर्सियों पर कूदती रहती थी। मुझे एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिवीटी में ज्यादा इंटरस्ट था। कभी-कभी हम बहुत तनाव ले लेते हैं। मैं गणित में काफी कमजोर थी और आज भी हूं।
दीपिका ने कहा, जैसे मोदी जी ने उनकी किताब एग्जाम वॉरियर्स में भी लिखा है कि अपनी भावनाओं को कभी मत दबाओ। इसलिए हमेशा अपने मन की बात को कहें, चाहे वो अपने फ्रेंड्स से हो, फैमिली से, पैरेंट्स से या टीचर्स से और अपनी बातों को डायरी में लिखना भी खुद को एक्सप्रे करने का एक शानदार तरीका है।
पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए दीपिका ने कहा, मैं माननीय प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने एग्जाम वॉरियर्स के रूप में सामने आने का यह मंच दिया है, न कि वरियर्स के रूप में। मैं आप सभी को शुभकामानाएं देती हूं कि आप सभी अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करें।