अक्षय कुमार, करण जौहर और सलमान खान मिलकर वर्ष 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर फिल्म बनाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि इस प्रॉजेक्ट के लिए परिणीति चोपड़ा को अभिनेत्री के तौर पर फाइनल किया गया है। वह फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार निभा सकती हैं। यह पहला मौका होगा जब अक्षय और परिणीति एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि परिणीति को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई है और वह इस प्रॉजेक्ट के लिए तैयार हो गई हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। फिल्म के अगले साल जनवरी महीने में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।