सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार में मुकाबला... कौन जीतेगा बाजी?

सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों का मुकाबला सिनेमाघर में नहीं बल्कि छोटे परदे पर होने जा रहा है। सलमान का शो बिग बॉस सीजन 11 एक अक्टूबर से शुरू हो रहा है। अक्षय का शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में भी ज्यादा देर नहीं है और शाहरुख खान 'टेड टॉक्स' का भारतीय संस्करण लेकर आने वाले हैं। 
 
इन सभी सितारो के शो का समय एक जैसा नहीं है। अलग-अलग समय पर ये छोटे परदे पर धमाल मचाने आएंगे, लेकिन सवाल टीआरपी का है। कौन ज्यादा टीआरपी लाता है इस पर तो सभी की नजर रहेगी। शाहरुख के पिछले कुछ टीवी शोज़ भले ही फ्लॉप रहे हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता से किसी को इनकार नहीं है। 
 
सलमान के बिना बिग बॉस शो की कल्पना नहीं की जा सकती। इस शो में उन्हें लाया ही इसलिए जाता है ताकि टीआरपी बनी रहे। अक्षय और कॉमेडी शो का साथ भी दर्शकों को अच्छा लग सकता है। 
 
हाल ही में सलमान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शाहरुख खान बेहतरीन होस्ट हैं। उनका व्यक्तित्व जबरदस्त है। अक्षय की कॉमिक टाइमिंग पर किसी को शक नहीं है। जब शाहरुख और अक्षय टीवी पर आ रहे हैं तो हमारे बीच तगड़ा मुकाबला तो होगा ही। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी