नए स्टार्स में शामिल टाइगर श्रॉफ ने बहुत जल्दी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। उनका मासूम चेहरा, लाजवाब डांस और एक्शन के सभी दीवाने हैं। शायद इसी कारण वे इन दिनों दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स को रिप्लेस कर रहे हैं।
'रैंबो' का रीमेक रितिक रोशन को लेकर प्लान हो रहा था जिसमें टाइगर ने एंट्री ले लेी है। टाइगर ने सुपरस्टार सलमान खान को भी नहीं छोड़ा। सूत्रों से पता चला है कि टाइगर ने सलमान को क्षणम के रीमेक में रिप्लेस कर दिया है। फिल्म के राइट्स साजिद नाडियाडवाला के पास थे जिसमें उन्होंने सलमान खान और कैटरीना कैफ को फाइनल किया था। लेकिन अब सलमान को लेकर यह फिल्म नहीं बनाई जाएगी।