इस वेडिंग कार्ड में हर छोटी से छोटी डिटेल दी हुई है। इनविटेशन कार्ड के मुताबिक पहला कार्यक्रम 23 सितंबर को 'ब्लूम्स एंड बाइट्स' नामक एक फ्रेस्को आफ्टरनून का है, जिसके बाद परिणीति की चूड़ा सेरेमनी महाराजा सुईट में होगी। 24 सितंबर 2023 को राघव चड्ढा की 'सेहराबंदी' की रस्म होगी, उसके बाद बारात आएगी।
24 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे परिणीति और राघव का 'जयमाला समारोह' होगा, जिसके बाद शाम 4:00 बजे सूर्यास्त के समय फेरे होंगे और शाम 6:30 बजे विदाई होगी। इसी शाम 8:00 बजे लीला पैलेस कोर्टसार्ड में रिसेप्शन समारोह होगा। इसकी थीम 'A night of Amore' रखी गई है।
परिणीति और राघव ने 13 मई 2023 को दिल्ली के 'कपूरथला हाउस' में ग्रैंड सेरेमनी में सगाई की थी। परिणीति फिलहाल बॉलीवुड फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी हैं।