बॉलीवुड सुपस्टार शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'पठान' के जरिए कमबैक करने जा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ है, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है। कई लोग गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा कलर की बिकिनी पहनने से नाराज है।
इस विवाद के बीच शाहरुख अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने ट्विटर पर फैंस के लिए #AskSRK सेशन किया, जिसमें उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया। इसी के साथ शाहरुख खान ने एक फैन के पूछने पर अपना हेल्थ अपडेट भी दिया।