इंडो इटैलियन फिल्म में मार्को लियोनार्डी के साथ नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह, शुरू की शूटिंग

WD Entertainment Desk

शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (17:34 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह, फिल्मकार गौतम घोष की अगली इंडो-इटैलियन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह इटली के दिग्गज अभिनेता मार्को लियोनार्डी के साथ दिखेंगी। 

 
इस फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन महामारी के कारण बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म की भी शूटिंग रुक गई और अब टीम ने एक बार फिर से फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा मुंबई और जबलपुर में शूट किया जाएगा।
 
फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में प्लेन ऑरेंज साड़ी और कम से कम मेकअप में चित्रांगदा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। 
 
इस फिल्म की पटकथा गौतम घोष और जगन्नाथ गुहा ने लिखी हैं, साथ ही दो इटैलियन स्क्रिप्ट राइटर एमेडियो पगनीनी और सर्जियो स्कैपग्निनी ने भी स्क्रिप्ट पर काम किया हैं। इस फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी और आंशिक रूप से इटैलियन में बनाया जा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी