सलमान खान को पति बनाना चाहती हैं 21 साल की ये एक्ट्रेस

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (06:08 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार की लोकप्रियता जितनी फैंस के बीच है, उतना ही उनका क्रेज कई एक्ट्रेसेस पर है। सलमान खान 53 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्‍होंने शादी नहीं की है। सलमान का नाम बॉलीवुड की कई हसिनाओं से जुड़ चुका है। ऐश्वर्या से लेकर कैटरीना सभी के साथ सलमान के अफेयर की चर्चाएं खूब रहीं।

ALSO READ: दिशा पटानी ने खोले अपने बेडरूम सीक्रेट, बोलीं- इस तरह यादगार बनाती हूं अपनी हर रात
 
अब हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं 21 साल की एक्ट्रेस ने सलमान खान को लेकर अपनी खास इच्छा जाहिर की है। यह अभिनेत्री कोई और नहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं। अनन्या पांडे सलमान खान को अपना पति और वो दोनों बनाने की चाहत रखती हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या पूछा गया कि किसे वह 'पति' और 'वो' बनाना चाहेंगी? जवाब में अभिनेत्री ने कहा, 'सलमान को वह अपना 'पति' बनाना चाहती हैं। सलमान जुड़वा में थे इसलिए वह उन्हें 'वो' भी बनाना चाहती हैं।' 
 
बता दें कि सलमान और अनन्या की उम्र में काफी अंतर है। सलमान 53 के हैं जबकि अनन्या 21 की। यानी कि अनन्या सलमान से उम्र में 32 साल छोटी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी