बॉलीवुड सुपरस्टार की लोकप्रियता जितनी फैंस के बीच है, उतना ही उनका क्रेज कई एक्ट्रेसेस पर है। सलमान खान 53 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। सलमान का नाम बॉलीवुड की कई हसिनाओं से जुड़ चुका है। ऐश्वर्या से लेकर कैटरीना सभी के साथ सलमान के अफेयर की चर्चाएं खूब रहीं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या पूछा गया कि किसे वह 'पति' और 'वो' बनाना चाहेंगी? जवाब में अभिनेत्री ने कहा, 'सलमान को वह अपना 'पति' बनाना चाहती हैं। सलमान जुड़वा में थे इसलिए वह उन्हें 'वो' भी बनाना चाहती हैं।'