बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक छा चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एंटरटेनमेंट और फैशन की दुनिया के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यो में में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह यूनिसेफ से पिछले 15 साल से बतौर गुडविल एंबेसडर जुड़ी हुई हैं। अब प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ ने उनके काम के लिए 'डैनी केय मानवतावादी पुरस्कार' से सम्मानित किया है।
प्रियंका की इस कामयाबी को सुनकर उनके पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी जमकर तारीफ की है। निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे आप पर इस बात के लिए गर्व है कि आप कौन हैं। आप पिछले 15 साल से बतौर गुडविल एंबेसडर जुड़ीं हुई हैं। आपने मुझे हर एक दिन सिर्फ अपने होने की प्रेरणा दी। आपको मुबारक हो माई लव।
प्रियंका चोपड़ा को यह अवॉर्ड पर्यावरण, हेल्थ, एजुकेशन के क्षेत्र में कार्य करने के लिए दिया गया है। 'डैनी केय मानवतावादी पुरस्कार' अमेरिकन एक्टर, सिंगर, कॉमेडियन और समाज सेवी रहे डैनी केय के नाम पर दिया जाता है जो यूनिसेफ के सबसे पहले सद्भावना दूत थे।