रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिर मचाएगी धूम, रोमांटिक फिल्म में साथ आ सकते हैं नजर
गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (16:09 IST)
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते रहे हैं। रणबीर और दीपिका ने फिल्म बचना ए हसीनों, ये जवानी है दीवानी और तमाशा में एक साथ काम किया है। अब खबर आ रही है की यो जोड़ी एक बार फिर साथ में नजर आ सकती है।
कहा जा रहा है कि रणबीर अब दीपिका के साथ लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म में नजर आएंगे। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ऑन स्क्रीन हिट जोड़ी डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म में नजर आएगी।
खबरों के अनुसार अजय देवगन भी इस फिल्म में काम करने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से वह इस प्रॉजेक्ट से बाहर हो गए। वहीं, डायरेक्टर लव रंजन अब रणबीर और दीपिका के साथ फिल्म बनाएंगे।
वर्क्र फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' और कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आएंगी। वहीं रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त है।