टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। पवित्रा रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में एजाज खान के साथ नजर आई थीं। शो में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था। शो खत्म होने के बाद भी पवित्रा और एजाज ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया।
खबरों के मुताबिक, पवित्रा मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। दोनों काफी समय से साथ में समय बिता रहे हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर, इस रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। तस्वीरों में कपल बेहद खुश दिख रहा है।
हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए पवित्रा पुनिया ने कहा, हां, मैं फिर से प्यार में हूं और इस साल दीवाली मेरे लिए और भी खास है क्योंकि मैं इसे उसके परिवार के साथ मनाऊंगी। मैं विदेश जाऊंगी क्योंकि वह और उनका परिवार वहीं हैं। मुझे थोड़ा दुख है कि मैं अपने परिवार के साथ दीवाली नहीं मना पाऊंगी, लेकिन उनके साथ समय बिताने के लिए उत्साहित भी हूं।