मशहूर एक्ट्रेस पर एसिड अटैक की कोशिश, रॉड से हमले के कारण आई चोट

मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (12:06 IST)
पायल घोष, यह नाम तब चर्चा में आया था जब इस बंगाली एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी थी। अब एक बार फिर पायल सुर्खियों में हैं। पायल ने एक वीडियो जारी कर सनसनीखेज खुलासा किया है। 
 
पायल ने वीडियो में कहा है कि उन पर एसिड अटैक की कोशिश की गई। वे अंधेरी स्थित अपने घर से निकल कर जैसे ही कार में बैठी उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और एसिड फेंकने की कोशिश की। 
 
 
हमलावरों ने पायल पर रॉड से भी हमला किया जिससे उन्हें मामूली चोट भी आई। वे पायल का सामान भी छीन कर भाग गए। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था इसलिए पायल उन्हें पहचान नहीं सकी। 
 
पायल के अनुसार उन्होंने हमलावर के हाथ में एसिड जैसा कुछ देखा तो वे फौरन चिल्लाईं जिसके कारण हमलावर भाग खड़े हुए, लेकिन खुद को बचाने में उन्हें चोट आ गई। पायल ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी