अमिताभ बच्चन अभिनीत 'पिंक' पहले दिन 'राज़ रिबूट' से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पिछड़ जाएगी, ये बात तो तय थी। राज ने जहां 6.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया वहीं 'पिंक' के कलेक्शन 4.32 करोड़ रुपये रहे, लेकिन जिस तरह से 'पिंक' की तारीफ हुई उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि शनिवार और रविवार को कलेक्शन में जबरदस्त उछाल होगा।
'पिंक' की खराब ओपनिंग से बॉलीवुड में मायूसी है, लेकिन सभी को उम्मीद है कि फिल्म के कलेक्शन बढ़ेंगे। 'पिंक' के प्रति दर्शकों का उदासीन रवैया हैरानी भरा है। जिन्हें शिकायत रहती है कि बॉलीवुड में अच्छी फिल्में नहीं बनती यदि वे भी 'पिंक' जैसी फिल्म से दूर रहेंगे तो अच्छी फिल्म बनाने वालों का उत्साह कैसे बढ़ेगा।