AR Rahman Music Concert : ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों एआर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह अपनी पत्नी से स्टेज पर हिंदी में स्पीच नहीं देने का बोलते नजर आ रहे थे। वहीं अब एआर रहमान अपने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, पुलिस ने रहमान के म्यूजिक कॉन्सर्ट को बीच में ही बंद करवा दिया।
पुलिस के पहुंचने के बाद इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को तुरंत बंद कर दिया जाता है। खबरों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 10 बजने के बाद भी रहमान गाते रहे, उन्हें वक्त का पता ही नहीं लगा। हमारे पुलिस अधिकारी जो वहां वेन्यू पर मौजूद थे, उन्होंने डेडलाइन को लेकर कोर्ट के आदेश के बारे में बताते हुए इसे तुरंत रोकने का निर्देश दिया।
Edited By : Ankit Piplodiya