कंगना रनौट द्वारा प्रस्तुत शो 'लॉक अप' इन दिनों सुर्खियों में है क्योंकि हर रोज इस शो में कुछ न कुछ हंगामा होता है और खुलासे होते हैं। अब इस शो की कंटेंस्टेंट पूनम पांडे ने ऐसा काम कर डाला है कि वे चर्चा में हैं। पूनम पांडे घर में सब के सामने नहाते नजर आ रही है और उनका यह अंदाज हैरान कर देने वाला है।
पूनम की मदद के लिए पायल रोहतगी सहित कुछ कंटेंस्टेंट आते हैं। वे पूनम पर पानी डालते हैं। पूनम भी शरमाने का स्वांग करती है। यह सब कुछ मजेदार तरीके से होता है, लेकिन यह दांव चल कर पूनम ने लोकप्रियता हासिल कर ली है।