Lock Upp: पूनम पांडे ने उतारे कपड़े और सबके सामने लगीं नहाने

मंगलवार, 3 मई 2022 (13:23 IST)
कंगना रनौट द्वारा प्रस्तुत शो 'लॉक अप' इन दिनों सुर्खियों में है क्योंकि हर रोज इस शो में कुछ न कुछ हंगामा होता है और खुलासे होते हैं। अब इस शो की कंटेंस्टेंट पूनम पांडे ने ऐसा काम कर डाला है कि वे चर्चा में हैं। पूनम पांडे घर में सब के सामने नहाते नजर आ रही है और उनका यह अंदाज हैरान कर देने वाला है। 
 
दरअसल शिवम शर्मा सबके सामने बाल्टी में पानी लेकर नहाने लगते हैं। वे ट्राउजर पहने हुए थे इसलिए सायशा शिंदे ने कहा कि ट्राउजर पहन कर कौन नहाता है। बात शिवम को जम गई और उन्होंने ट्राउजर उतार दिया। 
 
तभी पूनम पांडे पहुंचती हैं और उन्हें अपने फैंस को कुछ देने का अवसर नजर आता है। वे शिवम के साथ नहाने का फैसला करती है और साथ में कहती भी हैं कि ये सब वे फैंस के लिए कर रही हैं।  
 
पूनम की मदद के लिए पायल रोहतगी सहित कुछ कंटेंस्टेंट आते हैं। वे पूनम पर पानी डालते हैं। पूनम भी शरमाने का स्वांग करती है। यह सब कुछ मजेदार तरीके से होता है, लेकिन यह दांव चल कर पूनम ने लोकप्रियता हासिल कर ली है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी