इंस्टेंट बॉलीवुड संग बात करते हुए पूनम पांडे ने कहा, मैं दो साल से सिंगल हूं। अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि इस मामले में मैं बदकिस्मत हूं। लेकिन बहुत खुश हूं। मेरे पास एक अच्छा परिवार और करियर है। मैं इसी में खुश हूं। मैं ओपन हूं, लेकिन अभी भी डर लगता है। मुझे ट्रस्ट इशूज हैं।
बता दें कि कंगना नरौट के शो 'लॉकअप' में पूर्व पति सैम बॉम्बे द्वारा की गई घरेलू हिंसा पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, अगर मैं अपने कुत्ते के साथ सोती थी तो वो कहता था कि मुझे अपने डॉग्स से उससे ज्यादा प्यार है। भला ये कैसी सोच है? क्या सिर्फ इसलिए मुझे पीता जाना चाहिए। क्या ये ब्रेन हैमरेज होने का कारण है क्योंकि मेरे पास एक है।