सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एकता ने लिखा, 19 की उम्र में किया ये काम! कॉमेडी ड्रामा से पहले आई थी। हल्के-फुल्के ह्यूमर, दमदार फीमेल कैरेक्टर्स और मजेदार डायलॉग्स से भरपूर हम पांच न सिर्फ एक हिट शो बना, बल्कि एक कल्ट फेवरेट भी बन गया।
इस शो ने भारतीय टेलीविज़न कॉमेडी को एक नया आयाम दिया और एकता आर कपूर को इंडस्ट्री की सबसे दमदार निर्माता के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई। 30 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राज कर रही एकता कपूर ने हम पांच से शुरुआत कर वह पहचान बनाई,जो उन्हें टीवी से लेकर सिनेमा तक की अनडिफिटेड क्वीन बना देती है। उनकी कहानियों ने बार-बार दर्शकों को एंटरटेन किया और इंडियन टेलीविजन को एक नई दिशा दी।