बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा अपने जन्म के बाद से ही पैपराजी की फेवरेट स्टारकिड्स हैं। राहा जब भी घर के बाहर निकलती हैं पैपराजी जमकर उनकी तस्वीरें क्लिक करते हैं। वहीं आलिया भी अपनी बेटी की क्यूट तस्वीरें अक्सर फैंस के साथ शेयर करती हैं।
लेकिन अब आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा की तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दी है। अब फैंस सोशल मीडिया पर राहा कपूर को नहीं देख पाएंगे। आलिया को फॉलो करने वाले फैंस ने नोटिस किया की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी की सभी तस्वीरें हटा दी है।
अब आलिया के पेज पर राहा की सिर्फ वही तस्वीरें मौजूद है जिनमें उसका चेहरा नहीं दिख रहा है। आलिया ने अचानक यह फैसला क्यों लिया इस बारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
कई यूजर्स राहा के फोटो हटाने का कनेक्शन सैफ अली खान पर हुए हमले से जोड़ रहे हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने ये फैसला सैफ पर हुए हमले के बाद लिया है। इस घटना के बाद करीना ने भी पैपराजी से अपने बच्चों की फोटो क्लिक करने पर मनाही की है।