Adipurush Box Office Collection: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जमकर विवाद मचा हुआ है। फिल्म के कई सीन्स और डायलॉग को लेकर लोग काफी नाराजगी जता रहे हैं। देश के कई राज्यों में इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। वहीं नेपाल में 'आदिपुरुष' को बैन किया जा चुका है। लेकिन इन सबके बावजूद आदिपुरुष फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है।
फिल्म 'आदिपुरुष' ने पहले वीकेंड में 340 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। आदिपुरुष साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की पठान के नाम था। पठान ने शुरुआती तीन दिनों में 166.75 करोड़ की कमाई की थी वहीं आदिपुरुष ने तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
एक ओर जहां फिल्म की आलोचना हो रही है तो दूसरी ओर फिल्म को दर्शक भी मिल रहे हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों ने फिल्म की रिपोर्ट आने के पहले ही टिकट बुक कर लिए थे। सोमवार से आलोचना का फिल्म के कलेक्शन पर असर होना निश्चित है।
भारत के कई शहरों में आदिपुरुष का जमकर विरोध हो रहा है। मुंबई में हिंदू संगठन ने फिल्म का शो रुकवा दिया। वहीं छत्तीसगढ़ में हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकालकर फिल्म का विरोध किया। इसके अलावा कई राज्यों में फिल्म को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास राघव के किरदार में, कृति सेनन जानकी के किरदार में और सनी सिंह शेष के किरदार में नजर आ रहे हैं।