इस वेब सीरीज का शीर्षक 'सिक्स सस्पेक्ट्स' होगा। तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनने वाली वेब सीरीज 'सिक्स सस्पेक्ट्स' में प्रतीक के साथ ऋचा चड्ढा भी मुख्य भूमिका में होंगी। तिग्मांशु इससे पहले 'क्रिमिनल जस्टिस' और 'आउट ऑफ लव' जैसी वेब सीरीज बना चुके हैं और उनका यह तीसरा मौका होगा जब वह किसी वेब शो पर काम करेंगे।
वह लड़का मुख्य भूमिका में तो नहीं होगा लेकिन उसका सीरीज में अहम किरदार होगा क्योंकि जब गृह मंत्री अपने घर पर एक समारोह का आयोजन करते हैं तो उसी दौरान समारोह में आया कोई व्यक्ति गृह मंत्री के बेटे का कत्ल कर देता है। पुलिस जब इस मामले की छानबीन करती है तो वह छह लोगों को शक के घेरे में लाकर खड़ा करती है।
गृहमंत्री के लड़के की हत्या मामले के छह संदिग्धों के पास कुछ ऐसा सामान भी बरामद होता हैं जहां से पुलिस का शक और भी ज्यादा गहरा होता है। वहीं, उन छह लोगों के पास उस लड़के को मारने की वजह भी होती है। कुल मिलाकर वेब सीरीज 'सिक्स सस्पेक्ट्स' उसी हत्या की छानबीन के इर्द-गिर्द घूमेगी।