प्रियंका और निक पिछले सप्ताह ही लंदन के टिफनी स्टोर पहुंचे थे और वहां उन्होंने एक डायमंड रिंग पसंद की थी। यह खूबसूरत रिंग ही प्रियंका की सगाई की रिंग है। दोनों दो महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के परिवार से भी मिल लिए। बॉलीवुड और हॉलीवुड में दोनों ने खबरें और कैमरा अपनी तरफ घुमा रखे थे। ऐसे में फाइनली दोनों का साथ होना फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। 11 वर्ष का अंतर, लेकिन प्यार दीवाना होता है-