तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं प्रियंका चोपड़ा के बारे में। 'भारत' छोड़ कर उन्होंने सनसनी फैला दी। आखिर सलमान की फिल्म छोड़ना आसान बात नहीं है। लगा कि वे शादी करने जा रही हैं तो सबको प्रियंका की बात ठीक लगी। लेकिन बाद में पता चला कि यह काम तो उन्होंने इसलिए किया है क्योंकि उन्हें एक बड़ी हॉलीवुड मूवी मिल गई है।
अब खबर मिल रही है कि प्रियंका चोपड़ा एक और ब्लॉकबस्ट फिल्म से बाहर हो गई हैं। कृष सीरिज का वे अहम हिस्सा रही हैं। इस सीरिज के अगले दो भागों की तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि अभी स्क्रिप्ट तैयार होने में वक्त लगेगा। तब तक संभव है कि प्रियंका शादी कर लें। ऐसे में वे शायद ही फिल्म कर पाएं।