दरअसल हाल ही में निक का एलबम स्पेसमैन रिलीज हुआ है। जिसके चलते निक जोनास इसका भरपूर प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान निक लाइव चैट में फैंस के साथ बातचीत कर रहे होते हैं, तभी प्रियंका चोपड़ा आ जाती हैं। प्रियंका सबसे पहले हैलो कहती हैं और फिर निक को किस करके चली जाती हैं।