लोगों का कहना है कि प्रियंका ने इस सीरिज़ में काम करने के बदले में काफी नुकसान कर लिया है। बॉलीवुड में उन्हें कई अच्छी फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिए। यही नहीं, उन्हें छ: हॉलीवुड मूवीज़ को भी ना कहना पड़ा। 'क्वांटिको' के लिए प्रियंका को बहुत ज्यादा समय खर्च करना पड़ता है, लेकिन इसको लेकर उनके मन में कोई नाराजगी नहीं है। प्रियंका के मुताबिक 'क्वांटिको' के कारण ही उन्हें ऐसे देशों के लोग भी पहचानने लगे हैं जो फिल्मों के कारण उन्हें नहीं जानते थे।
प्रियंका फिल्म भी करना चाहती हैं, लेकिन वे बेहद 'चूज़ी' हो गई हैं। जब भी ढंग का ऑफर मिलेगा वे जरूर फिल्में करेंगी। साथ ही हिंदी फिल्म उनका पहला प्यार है। जल्दी ही प्रियंका हिंदी फिल्म भी साइन करने वाली है।