बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन ने द्रोण, ब्लफमास्टर और दोस्ताना जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों बेहद अच्छे दोस्त है। बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें वह अभिषेक बच्चन से जुड़ा एक किस्सा बताती नजर आ रही हैं।
प्रियंका ने बताया, उसी जगह अभिषेक बच्चन का फोन गिरा हुआ था। उन्होंने मौके का फायदा उठाया और फोन छुपा दिया। थोड़ी देर बार मैंने उनके फोन से किसी को एक मैसेज भेजा था। यह मैसेज मैंने रानी मुखर्जी को भेजा था। प्रियंका ने बताया कि उन्होंने मैसेज में लिखा था, 'मुझे तुम्हारी याद आ रही है, तुम कहां हो, क्या तुम भी...'
प्रियंका चोपड़ा ने इस मैसेज का रिप्लाई क्या आया इसके बारे में बाद में अभिषेक बच्चन से पूछा था। रानी मुखर्जी ने रिप्लाई किया कि क्या 'हे एबी तुम्हें क्या हो गया है?' वीडियो के अंत तक प्रियंका यह जानने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही हैं कि उन्हें इस घटना के बारे में किसने बताया, जिस पर सिमी ने जवाब दिया, 'ठीक है, मैं बहुत से लोगों को जानती हूं।' प्रियंका कहती हैं, 'मुझे यकीन है कि ये एबी है।'