प्रियांशु की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर मेहंदी, हल्दी और संगीत के फोटोज सामने आए हैं। दोनों 26 नवंबर को देहरादून में सात फेरे लेंगे। इसके बाद दिसंबर में मुंबई में एक बेहतरीन रिस्पेशन देने की तैयारी की जा रही है।
मिर्जापुर में रॉबिन का रोल प्ले करने वाले प्रियांशु ने अपनी शादी को लेकर कहा, हम सोच रहे थे कि साल को क्यों ना अच्छे अंदाज में अंत किया जाए। शादी में 25 लोग मेरी तरफ से होंगे और 25 लड़की वालों की तरफ से होंगे।