फिल्म के निर्माता नवीन यरनेनी ने साफ कर दिया है कि अर्जुन कपूर इस फिल्म में नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह सारी गलत खबरें हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक नवीन ने कहा, नहीं यह गलत खबर है। अर्जुन कपूर फहाद हासिल को रिप्लेस नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा, फहद फासिल ही अहम भूमिका में नजर आएंगे। अर्जुन कपूर को लेने की बात सौ प्रतिशत गलत है। हम पुष्पा 2 की शूटिंग इस महीने 20 से 30 तारीख के बीच में शुरू कर देंगे। इस फिल्म को पहले हैदराबाद में शूट किया जाएगा। इसके बाद ही हम जंगलों और अन्य लोकेशन में शूट करेंगे।
Edited by : Ankit Piplodiya