अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज को जंगलों से आगे निकलकर पोर्ट्स तक, ट्रैवल करते हुए दिखाया जाएगा। उसकी यात्रा चंदन की लकड़ियों की स्मगलिंग के लिए साउथ ईस्ट एशियन देशों तक दिखाई जाएगी जिसकी वजह से रश्मिका के किरदार श्रीवल्ली का किरदार सिमट कर रह जाने वाला है।