किसी मे माधवन महाराज शिवाजी बने हैं तो किसी मे एक खूंखार विलेन। किसी में उनके बाल बढ़े दिख रहे हैं तो किसी में शानदार बॉडी बना रखी है। तस्वीरें शेयर करते हुए माधवन ने लिखा, 'उन किरदारों के लिए लुक्स जो चले गए और फिर कभी बने ही नहीं। आपको कौनसा बेस्ट लगा? और कौनसा किरदार मुझसे बिल्कुल नहीं मिलता।'