आर माधवन ने शेयर किए अपनी उन फिल्मों के लुक्स जो कभी बन ही नहीं पाई

बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (16:11 IST)
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। वे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' में बिजी हैं। कई बार ऐसा होता है कि फिल्मों को लेकर सब कुछ तय हो जाता है लेकिन फिल्म नहीं बन पाती। किसी एक्टर के लिए सबसे दुखदायी बात यही होती है।

 
हाल ही में आर माधवन ने अपनी ऐसी ही कुछ फिल्मों से लुक्स शेयर किए हैं, जो बन ही नहीं पाईं। माधवन ने कुल 8 तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं। तस्वीरों में उनके अलग-अलग किरदार नजर आ रहे हैं। 
 
किसी मे माधवन महाराज शिवाजी बने हैं तो किसी मे एक खूंखार विलेन। किसी में उनके बाल बढ़े दिख रहे हैं तो किसी में शानदार बॉडी बना रखी है। तस्वीरें शेयर करते हुए माधवन ने लिखा, 'उन किरदारों के लिए लुक्स जो चले गए और फिर कभी बने ही नहीं। आपको कौनसा बेस्ट लगा? और कौनसा किरदार मुझसे बिल्कुल नहीं मिलता।'
 
माधवन की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। लोग उनके पोस्ट पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। सबकी राय अलग-अलग है। कोई कह रहा है कि माधवन के अगर इन लुक्स पर फिल्म बनती तो वे सुपरहिट हो जातीं।
 
इससे पहले आर माधवन के रतन टाटा की बायोपिक में लीड रोल करने की खबरें थीं। इस पर एक्टर ने सफाई देते हुए कहा था कि ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट को लेकर कोई बात नहीं हुई है। बता दें कि माधवन की आने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' मशहूर साइंटिस्ट नम्बि नारायण के जीवन पर आधारित है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी