काम करने से पहले लेते हैं 12 साल के बेटे की सलाह

एक्टर आर. माधवन अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। वे अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज 'ब्रीथ' में नजर आने वाले हैं, जो कि एक मेडिकल थ्रिलर फिल्म होगी। पता चला है कि आर. माधवन ने इस सीरीज में काम करने से पहले अपने 12 साल के बेटे से इसकी सलाह ली थी। 
 
दरअसल, 'ब्रीथ' एक मेडिकल थ्रिलर सीरीज है जिसमें एक ऐसे पिता की कहानी बताई गई है, जो अपने छोटे से बेटे की जान बचाने के लिए खतरनाक बन जाता है और कुछ भी कर सकता है। इसकी स्क्रिप्ट से माधवन बहुत प्रभावित थे इसलिए इसमें काम करने और साइन करने से पहले माधवन ने अपने 12 वर्षीय बेटे वेदांत से सलाह ली। उन्होंने बेटे को अपनी कहानी और रोल के बारे में बताया। 

ALSO READ: BLOCKBUSTER टाइगर जिंदा है का बॉक्स ऑफिस पर शानदार चौथा सप्ताह
 
माधवन ने अपने बेटे के बारे में बताया कि उसे पता है कि क्या चीजें काम कर सकती हैं और उसके रिएक्शन हर समय सही होते हैं इसलिए मैं उसकी सलाह से बेहद प्रभावित होता हूं और मानता हूं। वो बहुत खुश था और 'ब्रीथ' के लिए बेहद उत्साहित है। 
 
माधवन ने यह भी बताया कि वे कैसे इस कहानी से जुड़े। पिता और बेटे के रिलेशनशिप को दर्शाती यह कहानी जल्द ही माधवन से जुड़ गई। माधवन ने कहा कि हर कोई उम्मीद करता है कि ऐसा कुछ उनके बेटे के साथ न हो। 'ब्रीथ' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे काफी अच्छी प्रतिकियाएं मिल रही हैं। 'ब्रीथ' को अबुनदतिया एंटरटेन्मेंट ने प्रोड्यूस किया है और यह 26 जनवरी से अमेजॉन प्राइम पर दिखाया जाएगा। 200 से भी ज्यादा देशों में इसे 3 भाषाओं में दिखाया जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी