पैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड

25 जनवरी 2018 को सोशल मैसेज देने वाली फिल्म 'पैडमैन' रिलीज़ हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं। इसे अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ही प्रोड्यूस किया है। फिल्म के ट्रेलर में दर्शाया गया कि अक्षय ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण देते नज़र आ रहे हैं और वहां उनका सम्मान भी हो रहा है। अब ऐसा सच में होने जा रहा है। 
 
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी ने एक्टर-प्रोड्यूसर-राइटर ट्विंकल खन्ना को उनकी यूनिवर्सिटी में भाषण देने बुलाया है। ट्विंकल खन्ना 18 जनवरी को ऑक्सफर्ड के स्टूडेंट्स को लेक्चर देंगी, साथ ही अपनी फिल्म 'पैडमैन' भी दिखाएंगी। ऐसे में 'पैडमैन' ऑक्सफर्ड में दिखाई जाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी। 

ALSO READ: पद्मावत देखने के बाद कहा, हमें इस फिल्म पर गर्व करना चाहिए
 
फिल्म 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी है, जिन्होंने महिलाओं की मासिक समस्या को सुलझाने के प्रयास किए थे और अपने गांव, यहां तक कि उनके परिवार ने भी उनका छोड़ दिया था। इनके गांव से शुरू हुआ यह सफर कैसे ऑक्सफॉर्ड तक जाता है यह इस फिल्म में बताया गया है। इसमें अक्षय कुमार ने अरुणाचलम मुरुगनाथम का किरदार निभाया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी