बॉलीवुड के खबरचियों का इस बारे में कहना है कि यह सब प्लानिंग के जरिये किया जा रहा है। दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती है, लेकिन रोमांस की खबरें 'राब्ता' की मार्केटिंग का हिस्सा है। फिल्म को गरमाहट देने के लिए इस तरह की बातें फैलाई जा रही हैं। दोनों को लंदन भी जानबूझ कर भेजा गया और लगातार इस तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं।