रेस 3 में सलमान खान ने रिलीज किया बॉबी देओल का पोस्टर

सलमान खान इन दिनों रोजाना अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' का एक-एक पोस्टर रिलीज कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने अपने किरदार सिकंदर का पोस्टर जारी किया। फिर जेसिका के रूप में जैकलीन फर्नांडीज का पोस्टर सामने आया। 
 
अब नंबर बॉबी देओल का आया है। बॉबी के किरदार का नाम यश है और पोस्टर में उनका एक्शन अवतार नजर आ रहा है। वे गन से निशाना लगाते दिखाई दे रहे हैं। 
 
गौरतलब है कि बॉबी लंबे समय से बेकार बैठे थे और सलमान ने जब से उन्हें 'रेस 3' के लिए साइन किया है एक बार फिर निर्माता-निर्देशक उनके बारे में सोचने लगे हैं। 
 
15 जून 2018 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी