वे फिलहाल सलमान खान के साथ 'रेस 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। साथ ही वे सनी देओल और पापा धर्मेन्द्र के साथ 'यमला पगला दीवाना फिर से' भी कर रहे हैं। अब खबर है कि 'हाउसफुल' फिल्म फ्रैंचाईज़ी ने भी उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' के लिए ऑफर किया। यानी साजिद नडियाडवाला की हिट फ्रैंचाईज़ी फिल्म 'हाउसफुल 4' में भी अब बॉबी देओल नज़र आएंगे। इसमें अक्षय कुमार और रितेश देशमुख पहले से ही शामिल हैं।
नाडियाडवाला ने पहले धर्मेंद्र और सनी के साथ काम किया है, लेकिन यह पहली बार होगा जब वे बॉबी के साथ काम करेंगे। पिछली तीन हाउसफुल फिल्मों की सफलता के बाद निर्माता फिल्म को अगले लेवल पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं। उन्हें विश्वास है कि बॉबी इस फिल्म में एक रोल के लिए पूरी तरह से फिट होंगे।
अक्षय और बॉबी ने इसके पहले अजनबी, दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और थैंक यू, इन चार फिल्मों में साथ काम किया है।