कुछ दिनों पहले ही राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म 'पार्च्ड' प्रदर्शित हुई। इस फिल्म की न्यूड सीन वाली एक क्लिप बहुत पहले ही लीक हो गई थी, जिसमें राधिका आप्टे और आदिल हुसैन नजर आ रहे हैं। हाल ही में राधिका से इसी क्लिप को लेकर एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो राधिका नाराज हो गईं।