अहम सवाल है कि किस फिल्म की शुरुआत बेहतर है या किसे दर्शक ज्यादा मिल रहे हैं? जवाब है रईस को। रईस ने देश के कई हिस्सों में बेहतरीन शुरुआत की है। मुंबई, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर भारत के कुछ शहरों में रईस का दबदबा है। दिल्ली में भी फिल्म ने बेहतरीन शुुरुआत की है। पहले दिन रईस 18 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर सकती है।