बॉक्स ऑफिस पर कैसी हैंं काबिल और रईस की शुरुआत...

काबिल और रईस ने आज सुबह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग शानदार रही। इन्दौर में दोनों फिल्मों के शो लगभग फुल रहे। 
 
शाहरुख स्टारर 'रईस' और रितिक रोशन के अभिनय से सजी 'काबिल' को लेकर उनके प्रशंसकों का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है। आज वर्किंग डे होने के बाद भी दोनों फिल्मों को देखने दर्शक उमड़ पड़े। 

र ईस की फिल्म समी क्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें

दोनों फिल्मों की शुरुआत और दर्शकों के फिल्म के प्रति रुझान को देखते हुए कहा जा सकता है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएगी।

अहम सवाल है कि किस फिल्म की शुरुआत बेहतर है या किसे दर्शक ज्यादा मिल रहे हैं? जवाब है रईस को। रईस ने देश के कई हिस्सों में बेहतरीन शुरुआत की है। मुंबई, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर भारत के कुछ शहरों में रईस का दबदबा है। दिल्ली में भी फिल्म ने बेहतरीन शुुरुआत की है। पहले दिन रईस 18 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर सकती है।

जहां तक काबिल का सवाल है तो यह फिल्म ज्यादातर जगह रईस से पीछेे है। फिल्म का पहले दिन का आंकड़ा दस करोड़ के आसपास रह सकता है।

जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रिया का सवाल है तो दोनों ही फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। उम्मीद है कि दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें