शाहरुख खान की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म रईस ने यूएस के 247 स्क्रीन्स में बुधवार को 347,000 डॉलर का बिजनेस किया। वहीं गल्फ देशों में फिल्म ने करीब 500,00 डॉलर का कारोबार किया है। बात यूके की करें तो यहां फिल्म ने 158,000 डॉलर कमाए तो ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने दो दिन में 268,000 डॉलर का कारोबार किया है।