कैसा रहा 'रईस' का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन?

शाहरुख खान के लिए 'रईस' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में वैसी आय अर्जित नहीं कर पाई जैसी की उम्मीद थी। खराब दौर से गुजर रहे शाहरुख ने हिम्मत दिखाते हुए रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' के सामने ये जानते हुए भी अपनी फिल्म प्रदर्शित की कि आय का बंटवारा हो सकता है। कुल कलेक्शन की बात की जाए तो फिलहाल 'रईस' ने बढ़त बनाई हुई है। 

ALSO READ: ये रहीं वर्ष 2016 की टॉप 10 सेक्सी अभिनेत्रियां
फिल्म ने पहले दिन 20.42 करोड़ रुपये के साथ बेहतरीन शुरुआत की। यह कामकाजी दिन था, बावजूद शाहरुख अपनी फिल्म के लिए भीड़ जुटाने में सफल रहे। दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी का लाभ फिल्म को मिला। फिल्म ने 26.30 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ गणतंत्र दिवस पर सर्वाधिक कलेक्शन करने का कीर्तिमान स्थापित किया। 
तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन के मुकाबले लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट हुई क्योंकि यह कामकाजी दिन था। फिल्म ने 13.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस गिरावट ने 'रईस' की टीम को चिंता में डाल दिया और फौरन प्रचार टीम सक्रिय हुई। रईस का प्रचार तेज कर दिया गया। चौथे दिन शनिवार को कलेक्शन बढ़े और फिल्म 15.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही। 

ALSO READ: सनी देओल के बेटे करण की लांचिंग... फरवरी से शूटिंग होगी शुरू
पांचवे दिन फिल्म का कलेक्शन 17.80 करोड़ रुपये रहा। पांच दिनों में यह फिल्म 93.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। उम्मीद है कि छठे दिन यह सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह शाहरुख की सातवीं  फिल्म होगी। 

ALSO READ: सलमान से रोज मुलाकात नहीं होती लेकिन हम एक दूसरे के प्रशंसक हैं
विदेश में 'रईस' का प्रदर्शन शानदार रहा है। शनिवार तक फिल्म ने 45.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें से भी कुछ स्क्रीन्स के कलेक्शन प्राप्त नहीं नहीं हुए है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें