25 जनवरी को रईस और काबिल एक साथ प्रदर्शित हुई थी। दोनों फिल्मों ने एक-दूसरे के व्यवसाय को प्रभावित किया। भले ही फिल्म की कामयाबी के जश्न मनाए जा रहे हों, लेकिन हकीकत तो यह है कि इन फिल्मों के निर्माताओं ने ही लाभ कमाया है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों ने 20 दिन पूरे कर लिए हैं।
अब भले ही काबिल का प्रदर्शन रईस से थोड़ा बेहतर हो, लेकिन शुरुआती दिनों में जिस तरह से रईस ने बढ़त बनाई थी उसका फायदा फिल्म को मिल गया है। रईस से आगे निकलना काबिल के बस की बात नहीं है। दोनों में करीब 32 करोड़ रुपये का फासला है।