रईस-काबिल की टक्कर.. शाहरुख पहुंचे रोशन की शरण में

रईस और काबिल की टक्कर को लेकर 'काबिल' के निर्देशक संजय गुप्ता ने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी फिल्म तो 26 जनवरी 2017 को ही प्रदर्शित होगी। उन्होंने स्पष्ट संकेत दे दिया कि यदि शाहरुख अपनी 'रईस' को आगे-पीछे करना चाहें तो कर सकते हैं। 
शाहरुख खान ने संजय की बात को खास तवज्जो नहीं दी। पिछली रात वे 'रईस' के निर्माता रितेश सिधवानी को लेकर आधी रात को 'काबिल' के निर्माता राकेश रोशन के घर पहुंचे। इन तीनों ने लगभग दो घंटे तक बातचीत की। इसके बाद शाहरुख और रितेश ने रोशन का घर छोड़ा। 
 
क्या बातचीत हुई, फिलहाल पता तो नहीं चला, लेकिन शाहरुख और रोशन परिवार के रिश्ते के आधार पर कहा जा सकता है कि दोनों ही नहीं चाहते कि उनकी फिल्म टकराए। राकेश रोशन के साथ शाहरुख 'कोयला' और 'करण अर्जुन' कर चुके हैं। रितिक से भी शाहरुख के बेहतरीन संबंध है। इसको देख कहा जा सकता है कि काबिल और रईस की संभावित टक्कर टल सकती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें