रईस का बॉक्स ऑफिस पर 9वां दिन

शुरुआत में तो शाहरुख खान की 'रईस' ने रितिक रोशन की 'काबिल' पर अच्छी खासी बढ़त बना ली थी, लेकिन अब दोनों फिल्मों के वीकडेज़ में कलेक्शन लगभग बराबर रह गए हैं। इसी को देखते हुए प्रचार में माहिर शाहरुख खान अभी भी फिल्म के प्रचार की बागडोर थामे हुए हैं। 
शाहरुख खान की 'रईस' ने 9वें दिन 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। नौ दिनों में 122.36 करोड़ रुपये कुल कलेक्शन हो गया है। दूसरे वीकेंड पर रईस की टीम की नजर है। यदि दूसरा वीकेंड अच्छा रहता है तो फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन थोड़े बढ़ सकते हैं। रईस मल्टीप्लेक्स में थोड़ी कमजोर पड़ी है और यही फिल्म के लिए चिंता का विषय है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें