Dance Deewane 3 में राघव जुयाल ने उड़ाया बच्ची का मजाक, ट्रोल होने पर मांगी माफी

मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (14:19 IST)
टीवी शो को मजाकिया अंदाज में होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) मुसीबत में फंस गए हैं और अब माफी मांग कर उन्होंने मामले को समाप्त करने की कोशिश की है। राघव का एक टीवी शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अजीबोगरीब भाषा में बात कर रहे हैं। इस वीडियो को देख लोग भड़क गए और राघव पर नस्लवादी होने का आरोप लगा है। 
 
क्या है इस वीडियो में 
राघव इस वीडियो में अजीबोगरीब भाषा में बात कर गुवाहाटी की एक बच्ची को उसके परफॉर्मेंस के लिए बुलाते नजर आ रहे हैं। वे मजाक में चाइनीज जैसी भाषा बोलते हुए कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को बुलाते हैं और मोमो और चाऊमीन जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं। यह टीवी शो डांस दीवाने का वीडियो है। 
 
इस दौरान माधुरी दीक्षित और रेमो डिसूजा जैसे कलाकार भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने राघव को न टोका और न ऐसा करने से रोका। इस पर भी लोगों की नाराजगी है। सोशल मीडिया पर राघव को खरी-खोटी सुनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि असम के लोग चाइनीज नहीं हैं। इस तरह के शोज में जातिवाद टिप्पणी की जाती है और यह सिलसिला कब रूकेगा? 
 
मामला बिगड़ा तो राघव ने दी सफाई 
सोशल मीडिया पर राघव को जब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा तो उन्होंने वीडियो जारी कर सफाई दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी इस हरकत के पीछे की कहानी समझा रहे हैं। 
 
 
वीडियो में राघव कहते हैं,- 'एक बड़े एपिसोड की छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मुझे रेसिस्ट कहा जा रहा है, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप सब पूरा एपिसोड देखें। मैंने असम की गुंजन सिन्हा से उनके शौक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे चीनी में बात कर सकती हैं। इसलिए मैंने मस्ती करते हुए उन्हें उनके तरीके से ही पेश किया। मैं सभी का सम्मान करता हूं। नॉर्थ ईस्ट तो मेरा परिवार है और मैं जातिवाद फैलाने वाले लोगों के खिलाफ हूं।’
 
राघव ने आगे कहते हैं ‘पूरा वीडियो देखें और उसके बाद प्रतिक्रिया दें। कोई भी वीडियो वायरल करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जानें। जिन लोगों को बुरा लगा उनसे मैं माफी मांगता हूं।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी