रेड का बॉक्स ऑफिस पर आठवां दिन

अजय देवगन की रेड दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई। दूसरे सप्ताह के पहले दिन यानी की 'रेड' के आठवें दिन कलेक्शन में गिरावट आई है। बावजूद इसके 'रेड' का आठवें दिन का कलेक्शन नई फिल्म 'हिचकी' के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा है, जो इस बात को दर्शाता है कि अभी भी लोगों की रूचि 'रेड' में बनी हुई है। 
 
रेड का कलेक्शन दिन के हिसाब से ऐसा रहा :
पहला दिन :  10.04 करोड़ रुपये
दूसरा दिन : 13.86 करोड़ रुपये
तीसरा दिन : 17.11 करोड़ रुपये
चौथा दिन : 6.26 करोड़ रुपये 
पांचवां दिन : 5.76 करोड़ रुपये
छठा दिन : 5.36 करोड़ रुपये
सातवां दिन : 4.66 करोड़ रुपये
आठवां दिन : 3.55 करोड़ रुपये 
कुल : 66.60 करोड़ रुपये 
 
खास बात यह है कि 2018 में पहले सप्ताह में सर्वाधिक कलेक्शन करने के मामले में रेड दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर पद्मावत (166.50 करोड़ रुपये), तीसरे नंबर पर पैडमैन (62.87 करोड़ रुपये), चौथे नंबर पर सोनू के टीटू की स्वीटी (45.94 करोड़ रुपये) और पांचवे नंबर पर परी (22.75 करोड़ रुपये) है। 
 
रेड 100 करोड़ क्लब में पहुंचेगी या नहीं?
थोड़ा मुश्किल है क्योंकि 'रेड' के पास यही सप्ताह है। 30 मार्च को बागी 2 रिलीज होने वाली है जिसका जबरदस्त क्रेज है। रेड यदि दूसरे सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन करती है तो अवसर थोड़े बढ़ जाएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी